धूमधाम से मनाया जा रहा है हरेली का पर्व, महिलाएं चढ़ी गेड़ी पर
Thu, 28 Jul 2022-7:49 pm,
छत्तीसगढ़ वैसे तो कृषि प्रधान राज्य है लेकिन हरेली के त्योहार के कारण यह राज्य और भी हरा भरा हो जाता है. छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार 'हरेली' किसानों का अपना त्योहार है. हरेली के दिन सुबह से ही किसानों के लिए कृषि कार्य में उपयोग होने वाले हल, बैल, और तरह-तरह के कृषि औजार की पूजा की जाती है. यह छत्तीसगढ़ का वो त्योहार है जिसे यहां के किसान और स्थानीय बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाते हैं. देखिये रिपोर्ट.