सपना को स्टेज पर डांस करता देख बेकाबू हुई पब्लिक, बोलीं-‘कोई माने बचा लो रे’
Oct 14, 2022, 14:55 PM IST
सपना चौधरी अपने डांस वीडियो से हर किसी को दीवाना बना देती हैं. सपना का डांस लोग जितनी बार भी देखे मन नहीं भरता है अब ऐसे में सपना चौधरी का ये पुराना डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ‘कोई माने बचा लो रे’ (Koi Mane Bacha Lo Re) गाने पर स्टेज शो पर सपना रेड सूट पहनकर अपनी दिलकश अदाओं के साथ धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए ये डांस वीडियो....