अरे ये क्या Sapna Choudhary ने सरेआम किया पब्लिक को चैलेंज, कह दिया बलम मेरा Sunny Deol को भी करे फेल
Dec 20, 2022, 13:33 PM IST
हरियाणवी क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी अपने डांस और गाने से हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं सपना के चाहने वाले फैंस भी उनकी हर एक वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं अब इसी बीच सपना का ये नया हरियाणवी रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही गाने ने धूम भी मचा दी है. गाने का नाम है 'बालम' इस गाने को लोग बार-बार देख रहे हैं. आप भी देखिये वाइट सूट में सपना का शानदार डांस...