Hariyanvi Dancer Viral Video: मधुबाला के गाने पर हरियाणवी डांसर ने दिखाई क्यूट अदाएं तो यूजर बोला` मौज कर दी `
Aug 08, 2022, 20:47 PM IST
Hariyanvi Dancer Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणवी गाने का सिक्का चल रहा है. आजकल इनके कोई भी वीडियो इंटरनेट पर आते हैं. वह आते ही छा जाते हैं. इसी कारण जितने भी डांसर है. उनकी सोशल मीडिया पर पहुंच ज्यादा पॉपुलैरिटी हो गई है. अंजलि राघव जो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. अक्सर अपने गाने की वीडियो और दूसरे वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहती हैं. अभी हाल ही में अंजलि ने मधुबाला के फेमस गाने के रीमिक्स वर्जन पर अपनी क्यूट अदाएं दिखाई थीं तो लोगों को ये बहुत पसंद आई थीं और उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने कहा था, 'मौज कर दी '.