यहां मंदिर में हुआ चमत्कार, अपने आप जलने लगा दीपक, देखिए वीडियो...
Harsiddhi Mata Temple Viral Video: धार्मिक नगरी उज्जैन में हरसिद्धि माता मंदिर का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ. वीडियो में हरसिद्धि माता मंदिर के प्रांगण में स्थित 51 फुट ऊंचे दो दीप स्तंभ में दोपहर के वक्त अचानक दीपक जलने लगे. दीप प्रज्वलन को लेकर कुछ लोग चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग माता सती का रूद्र रूप बता रहे है. आप भी देखिए 51 फुट ऊंचे दो दीप स्तंभ पर अचानक जलने वाले दीपक का वीडियो..