घूंघट कर भाभी ने कहा `गाम की बहुओं` के खटकी, यूजर्स दे रहे गजब के Reaction
Dec 04, 2022, 12:33 PM IST
Bhabhi Dance: इन दिनों देसी भाभी का एक गजब का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जो फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है, वीडियो में भाभी छत पर सुंदर साड़ी में डांस कर रही है. देसी भाभी का डांस और अदाए देख हर कोई दीवाना हो गया. 'गाम की बहु' सॉन्ग पर भाभी की बहकी चाल हर किसी को क्रेजी कर रही है. वीडियो देख यूजर्स भी अजब-गजब रिएक्शन दे रहे है. सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है....