बंद कमरे में भाभी पर चढ़ा `नाचो-नाचो` का प्यार, यूजर्स बोले `के करके मानोगी`!
Tue, 15 Nov 2022-4:55 pm,
Haryanvi bhabhi dance: सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी भाभी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक खूबसूरत हरियाणवी भाभी ब्लैक शरारा पहने दिख रही हैं. भाभी की सुंदरता पर पूरी इंटरनेट जनता मर मिटी है. 'नाचो-नाचो' गाने पर जबरदस्त डांस यूजर्स के दिल को लुभा रहा है. यह डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यूजर्स हरियाणवी भाभी के बोल्ड डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. देखिए viral dance video