घूंघट कर भाभी ने छत पर की पिया जी की शिकायत, बोली `बालम मेरा खोटा स`!
Dec 08, 2022, 19:44 PM IST
Bhabhi saree Dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी के डांस वीडियो ने गदर मचाया हुआ है. घूंघट में भाभी के जबरदस्त ठुमके ने हर किसी को बेहाल कर दिया है. 'मलंग' हरियाणवी सॉन्ग पर देसी भाभी की चाल देख यूजर्स भी अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं. ब्लू साड़ी में भाभी ने पतली कमर ऐसे मटकाई की सोशल मीडिया ही झूम उठा. देसी भाभी के शानदार डांस पर यूजर्स भी लट्टू हो गये. आप भी देखिए गजब का viral dance video