Bhabhi Dance: भाभी ने घूंघट में लगाए गजब के ठुमके, इंटरनेट पर मचा धमाल
Apr 13, 2023, 01:22 AM IST
Haryanvi Bhabhi Dance Video: हरियाणवी भाभी के डांस के चर्चे इस समय इंटरनेट पर बहुत हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी भाभी के कई वायरल वीडियो सामने आए हैं. खास बात ये है कि भाभी के जितने भी वीडियो है. उस पर वो अपने चेहरा दिखाकर डांस नहीं करती. भाभी हमेशा चेहरे को ओढ़े रहती हैं. अब एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें पर्पल कलर की साड़ी में भाभी ने कमाल का डांस किया है.