आंख लडगी गाने पर लड़की ने हिलाई कमर, गुलाबी लहंगे में जीता यूजर्स का दिल
Jun 02, 2022, 09:11 AM IST
सोशल मीडिया पर हम डांस के कई वीडियो देखते हैं. उनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. अब ऐसे में एक देसी हरियाणवी लड़की का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल वायरल इस वीडियो में देसी लड़की हरियाणवी गाना ' आँख लडगी' गाने पर लहंगे में कमाल का कमर लचकाती हुई नजर आ रही है. आप भी देखिए लड़की का यह देसी हरियाणवी डांस वीडियो...