लड़की ने मोटी आँख्या पर किया बेहद हॉट डांस, इंटरनेट पर मचा गर्दा
Sep 27, 2022, 16:07 PM IST
desi girl dance: सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने इस कदर छाये हुए हैं कि हर कोई सपना के गाने पर डांस कर रंग जमा रहा है. इस वीडियो को ही आप देख लो कि हरे सूट में छत पर लड़की बेहद हॉट डांस से इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है. सपना चौधरी का मोटी-मोटी आँख्या सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में आ रहा है. हरियाणवी गाने पर इतना हॉट डांस शायद ही आपने देखा होगा. लोगों को वीडियो काफी लुभा रहा है, यूजर्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.....