छत पर लड़की का डांस देख यूजर्स हुए बेहाल, कमेंट में कर डाला ऐसा सवाल`!
Dec 02, 2022, 13:44 PM IST
Girl Dance on roof: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की छत पर हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही है. 'तू चीज लाजवाब' गाने पर इतना शानदार डांस किया कि वीडियो देख यूजर्स भी उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि लड़की ने अपने ठुमकों से इटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया और ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है...