`तेरी पतली कमर, ला दूं हैवी घाघरा`, हरियाणवी गाने पर लड़की का गजब डांस video
Oct 16, 2022, 18:04 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में एक लड़की हरियाणवी गाने तेरी पतली कमर, ला दूं हैवी घाघरा...पर डांस करती नजर आ रही है. वीडियो में लड़की का गजब डांस लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.