स्टेज पर सपना चौधरी का डांस देखने उमड़ी जनता की भीड़, यूजर्स के उडे होश!
Nov 16, 2022, 11:43 AM IST
Sapna chaudhary stage dance: सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो धमाल मचा रहा है. ब्लू सूट में डांसिंग क्वीन को देख उनके फैंस बेकाबू हो गये. 'आंख्या के काजल' गाने पर सपना चौधरी का जबरदस्त कमर तोड़ डांस देख हर कोई पागल हो गया. स्टेज पर हरियाणवी क्वीन ने जमकर कमर मटकाई है. इंटरनेट पर वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, देखिए धांसू वायरल डांस वीडियो....