बीच रोड पर लड़की के `नशीले नैन` ने लगाई आग, यूजर्स बोले `जान लेके मानोगी के`?
Nov 29, 2022, 10:22 AM IST
Girl Road Dance: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में एक लड़की सपना चौधरी के नए गाने 'नशीले नैन' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. बीच रोड पर कमाल का डांस देख लोगों का जाम लग गया. जीन्स-कुर्ती में लड़की की ब्यूटी देख पब्लिक की नजर ही नहीं हटी, यूजर्स को भी बेहद पसंद आ रहा हरियाणवी डांस... देखिए अबतक का सबसे रॉकिंग डांस वायरल वीडियो.....