तेरी अखिया की दुनाली गाने पर लड़की ने हिलाई कमर, नीली साड़ी में जीता यूजर्स का दिल
Jun 01, 2022, 13:30 PM IST
सोशल मीडिया पर हम डांस के कई वीडियो देखते हैं. उनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. अब ऐसे में एक देसी लड़की का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल वायरल इस वीडियो में देसी लड़की हरियाणवी गाना ' तेरी अखिया की दुनाली चले ठा' करके गाने पर साड़ी में जोरदार कमर लचकाती हुई नजर आ रही है. आप भी देखिए लड़की का यह देसी हरियाणवी डांस वीडियो...