टाइट सूट पहने लड़की ने छत पर मटकाई कमरिया, यूजर ने कही ऐसी बात!
Dec 01, 2022, 10:00 AM IST
Desi girl dance: सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. जो कि छत पर ब्लू सूट में मटक रही है. हरियाणवी गाने पर लड़की का शानदार डांस हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है. 'ठाडा भरतार' सॉन्ग पर छोरी के डांस ने हर तरफ कहर ढ़ा रखा है. गोरी लड़की का गजब डांस देख हर किसी की धड़कने बढ़ गयी. सोशल मीडिया पर भी वीडियो जमकर धूम मचा रहा है. आप भी देखिए वायरल वीडियो....