व्हाइट घाघरा पहने लड़की ने लहराई पतली कमर, बहकी चाल पर जनता हुई मेल्ट!
Dec 06, 2022, 16:44 PM IST
Haryanvi girl Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही है. 'मीठी बोली' गाने पर इतना शानदार डांस किया कि वीडियो देख यूजर्स भी उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि लड़की ने अपने ठुमकों से गर्दा उड़ा दिया और ये वीडियो इंटरनेट पर वीडियो धमाल मचा रहा है. देखिए अबतक का शानदार वायरल डांस वीडियो....