Bandook Chalegi: अंकल ने बंदूक चलेगी में गजब का डांस, सपना चौधरी भी हो जाएंगी फैन
Nov 11, 2022, 22:44 PM IST
Viral Uncle Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है.जिसमें एक अंकल ने सपना चौधरी के सुपरहिट गाने 'बंदूक चलेगी' में गजब का डांस किया है.बता दे कि अंकल का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और कई लोगों ने कहा है कि उन्होंने ने बड़ी-बड़ी डांसर्स को भी अपने ठुमको के आगे फेल कर दिया है.