सरसों के खेत के सामने भाभी ने किया मस्त डांस, कमर पर चोटी लटका के गाने पर हिलाई जोरदार कमर
Mar 04, 2023, 09:22 AM IST
सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरियाणवी भाभी सरसों के खेत के सामने खड़े होकर कमर पर चोटी लटका के गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. हर कोई भाभी की फेस एक्सप्रेशन और उनकी चाल की काफी तारीफ कर रहा है. आपको भी दिखाते हैं भाभी का यह जबरदस्त डांस वीडियो...