फिल्म चंद्रावल गाने पर लॉन्ग स्कर्ट में लड़की का धांसू डांस, यूजर्स हुए बेहाल
Sep 27, 2022, 12:02 PM IST
girl haryanvi dance viral: सपना चौधरी के गाने पर लोगों के डांस वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. चाहे लड़की हो या भाभी हर किसी के सिर पर हरियाणवी गाने का शौक चढ़ा हुआ है. लड़की के इस डांस वीडियो ने तो लोगों का दिल ही मचला दिया. सपना चौधरी के फिल्म चंद्रावल गाने पर लड़की का जबरदस्त डांस यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी वीडियो धमाल मचा रहा है....