Haryanvi Song Dance video: छत पर बारिश में भीगते हुए लड़की ने किया `मेरे हाथ न लगाइये ` हरियाणवी गाने पर डांस,देखिए
Feb 27, 2023, 15:22 PM IST
Haryanvi Song Dance video: सोशल मीडिया (Social Media) पर डांस के वीडियो बहुत वायरल होते हैं. ऐसा में एक लड़की का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बारिश में छत पर हरियाणवी गाने 'मेरे हाथ न लगाइये' पर धमाकेदार डांस कर रही है. लड़की का डांस देख कर लोगों ने कमेंट किया आप ने तो पानी में आग लगा दी,आप भी देखें ये शानदार डांस वीडियो ....