काशी की तर्ज पर कोरबा: गंगा आरती की तरह हुई हसदेव महाआरती, देखें वीडियो
Nov 08, 2022, 12:17 PM IST
देव दिवाली के मौके पर कोरबा में सोमवार पहली बार बनारस में होने वाली गंगा मैया की महाआरती की तर्ज पर हसदेव महाआरती का भव्य आयोजन हुआ. इस अवसर पर श्रद्धालुओं में उल्लास और भक्ति का संगम देखने को मिला. सर्वमंगला तट पर गंगा मैया की प्रतिमा स्थापित की गई. मंत्रोपचार के साथ 21 लीटर दूध से अभिषेक किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने 5100 दीप दान किए. शंखनाद के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हसदेव महाआरती की गई. इस दौरान शहर गंगा मैया और प्रभु श्री राम के जयकारे गुंजायमान हो गया. इसका आयोजन हिंदू क्रांति सेना ने किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान शहर में जमकर आतिशबाजी भी हुई.