CG Video: बनारस के तर्ज पर कोरबा में हसदेव महाआरती का आयोजन, 11000 दीप प्रज्वलन से जगमगा उठा घाट
CG Video: कोरबा के सर्वमंगला मंदिर घाट पर देव दीपावली के उपलक्ष्य में हसदेव महाआरती किया गया, जो बनारस के देव दीपावली की गंगा आरती की तर्ज पर हुआ. बनारस से पंडित इस आरती के लिए कोरबा आए थे. पूजा और हवन कोरबा के ब्राह्मणों द्वारा किया गया. इस दौरान 11000 दीप प्रज्वलन किया गया साथ ही हसदेव नदी में 2100 दीपदान किए गए. देखें वीडियो...