hathi ka dam: गजराज ने दिखाया दम, याद आया `हाथी मेरे साथी` क सीन
Sep 25, 2022, 00:00 AM IST
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ट्रकों के कीचड़ में फंसने के बाद जब उसे कई लोग धक्का मारकर बाहर निकालने की कोशिश करने के बाद थक गए तो एक हाथी काम आया. हाथी ने धक्का देकर भारी-भरकम ट्रक को कीचड़ से बाहर निकाल दिया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.