Hathi Ka Video: पकड़ी गई स्मार्ट हाथी की क्यूट चोरी, हरकत देख मकान मालिक भी हुआ खुश
Sep 14, 2022, 21:55 PM IST
Hathi Ka Video: IFS सुशांत नंदा ने एक हाथी का वीडियो शेयर किया है. इसमें वो किसी घर में घुसकर निकल रहा है. वीडियो में खास बात ये है कि छोटे से दरबाजे से निकलने के लिए हाथी खुद झुक जाता है, जिससे मकान को कोई हानि नहीं होती. वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि जिसके मकान में ये क्यूट हाथी चोरी करने घुसा होगा उसकी मालिक भी खुश हो गया होगी कि भला हुआ मकान को कोई नुकसान नहीं हुआ.