Viral Video: पूल में swimming के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा युवक, दिल दहला देने वाला वीडियो
May 15, 2023, 13:31 PM IST
सोशल मीडिया स्विमिंग पूल में हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में हम एक शख्स को स्विमिंग पूल के अंदर बनी वाटर स्लाइड करते देखा जा सकता है . दूसरी तरफ एक और शख्स स्लाइड कर नीचे आता है. उसके टकराने से कुछ ही समय पहले वह शख्स पानी में डुबकी लगाकर खुद को बचा लेता है. लेकिन जैसे ही वो पानी के ऊपर आता है तो वह उससे बचने की खुशी मनाता है. इसी दौरान स्लाइड में से आ रहे दूसरे शख्स के पैर से उसका सिर टकरा जाता है.