ये आफत की बारिश है! दर्द से तड़पती रही गर्भवती, उफान पर आए नाले ने रोका रास्ता
Damoh Video: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. तेज बरसात और उफनते नदी-नालों ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच दमोह जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने ये साबित कर दिया है कि ये आफत की बारिश है. दमोह जिले के हटा तहसील में लमती नाला उफान पर है. इस कारण मड़ियादो में प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला रास्ते में फंस गई. नाले के उफान पर होने के कारण महिला और परिजन रास्ते में रुके रहे. देखें घटना का वीडियो-