Ratlam Video: MP के इस शहर में बारिश की बूंदों ने फैलाया ठंडक का जादू, उमस भरी गर्मी से दिलाई राहत
Ratlam Video: रतलाम में शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही तेज बारिश हो रही है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और गरज के साथ बिजली भी चमक रही है. यह लगभग मानसून की बारिश का संकेत है. उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे, ऐसे में इस बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है और काफी राहत पहुंचाई है.