मैहर में बारिश ने लाई तबाही! नदी-नालों का रौद्र रूप, VIDEO में देखें कैसे बुरी तरह फंसे युवक
Maihar News: मैहर में जारी लगातार बारिश कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इस दौरान मुकुंदपुर के बेला गोविंदगढ़ मार्ग के मुरजुआ पुल पर कुछ युवक फंस गए. दरअसल, उफनाए पुल पर युवकों को लापरवाही करना भारी पड़ गया और वे फंस गए. तेज बहाव में फंसे युवकों को देख स्थानीय लोग एकजुट हुए और साथ मिलकर युवकों का रेस्क्यू किया. घटना का वीडियो सामने आया है.