भारी बारिश से धसान नदी में आई बाढ़, देखिए Video
Dhasan River: भारी बारिश के बाद धसान नदी में बाढ़ आ गई है. बताया जा रहा है कि दमोह और सागर जिले में लगातार हो रही बारिश से सुजारा बांध के 12 गेट खोलने पड़े. ऐसे में जैसे ही यह गेट खुले तो धसान नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और नदी में बाढ़ के हालात बन गए. वहीं बंधा-टीमकगढ़ सड़क मार्ग बंद हो गया है. फिलहाल प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.