Video: जबलपुर में भारी बारिश से नर्मदा नदी उफान पर, बरगी बांध के 17 गेट खुले
Jabalpur Narmada River: जबलपुर में भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी जहां उफान पर आ गई है तो वहीं उसकी सहायक नदियों में भी पानी ज्यादा आ गया है. ऐसे में जबलपुर के कई इलाकों में जल स्तर बढ़ जाने से कई मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं लगातार बारिश के बाद बरगी बांध के 17 गेट खोले जाने के बाद नर्मदा तटों से भी लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है. ऐसे में अगर बारिश की यही हाल रहे तो जल्द ही कई मार्ग और बंद हो सकते हैं. जबलपुर में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.