Hindi Song: जब इजराइल में गूंजा कुछ-कुछ होता है और कल हो ना हो गाना VIDEO
Sep 14, 2022, 13:00 PM IST
आज देश में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है. अब जब बात हिंदी दिवस की चली है तो बॉलीवुड का जिक्र तो होगा ही. क्योंकि विदेशों में हिंदी को पहुंचाने में हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है. दरअसल ये बात 2021 की है. जब विदेश मंत्री एस जयशंकर 3 दिन की विदेश यात्रा पर अक्टूबर 2021 में इजराइल पहुंचे थे. वहां उनके स्वागत में बॉलीवुड हिंदी फिल्म कल हो ना हो तथा कुछ कुछ होता है के लोकप्रिय गाने गाए थे. इन गानों को बिनाई मिनाशे समुदाय की भारतीय मूल की नेत्रहीन यहूदी लड़की दीना समते ने गाया था. देखिए Video