Hindu Muslim Love: नफरत के बाजार में मोहब्बत की झलक, हिंदू ने रखा रोजा, मुस्लिम मना रहा छठ, अजब प्रेम की गजब कहानी
Apr 15, 2023, 12:23 PM IST
Hindu Muslim Love: शरबत और लस्सी से भरे ग्लास और प्लेट में लगे फल के साथ पकवान, इफ्तार का समय और रोजा खोलने के लिए बैठे लोग.. अमूमन हर मुस्लिम परिवार में पूरे रमजान, इफ्तार का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. लेकिन यहां कुछ बेहद खास है.. खास बात ये है कि कुर्ता पैजामा पहने और इफ्तार करते दिखाई दे रहा ये शख्स कोई मुस्लिम नहीं बल्कि एक हिंदू है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, इस शक्स का नाम अमरदीप सिंह है पूरे रमजान रोजा रखते हैं और पूरी श्रद्धा से खुदा की इबादत करते हैं. गया के रहने वाले अमरदीप कुमार सिन्हा हिंदू होते हुए पिछले 8 साल से लगातार रोजा रखते हैं. और नियम और समय के अनुसार, इफ्तार और सेहरी करते हैं. अमरदीप और नदीम की दोस्ती और दोनों की विचारधारा पूरे इलाके में मशहूर है. दोनों ही देश में गंगा जमुनी तहजीब की एक ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं जिससे हर किसी को आपसी भाईचारे की गजब की सीख मिल रही है.