Valentine Day Video: ग्वालियर में हुआ वैलेंटाइन डे का विरोध, सामने आया विडियो
Valentine Day Video: ग्वालियर में पाश्चात संस्कृति के प्रतीक पर्व वैलेंटाइन डे का विरोध हुआ. हिंदूवादी संगठन टोलियां बनाकर निकले और प्रेमी युगलों के मिलने पर उन्हें समझाइश दी. बुधवार सुबह से ही हिंदू सेना के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर बाईकों पर सवार होकर शहर में घूमें और शहर के पार्क आदी में पहुंचे. प्रदर्शन की अगुवाई संभागीय संयोजन मुकेश पाल ने की. उन्होंने खूम धूकर लोगों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी.