Hiran Ka Video: हिरण ने मारी ऐसी छलांग, चौंधिया गई सबकी आंखें
Sep 08, 2022, 17:33 PM IST
hiran ka video: सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के एक हिरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि हिरण इतनी ऊंची छलांग लगाता है कि एक ही बार में पूरी सड़क पार कर देता है. वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा रेंज का बताया जा रहा है. हालांकि ये कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.