कहानी उस मंदिर की जिसे एक व्यक्ति ने बनाया और अंत में वो भी पत्थर का हो गया!
Thu, 31 Mar 2022-2:20 pm,
छत्तीसगढ़ अपनी परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां हजारों देवी-देवता बसते हैं. हजारों मंदिर हैं. लेकिन इन सब में एक मंदिर है जिसकी प्रसिद्ध दूर-दूर तक है. यह मंदिर भगवान शिव पर आधारित है. इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है और जिसका नाम है भोरमदेव. यह प्राचीन मंदिर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कवर्धा से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. भोरमदेव मंदिर कोई एकलौता मंदिर नहीं है बल्कि यह एक परिषद है जिसके अंतर्गत 4 हिंदू मंदिर आते हैं. इतिहास के पन्ने को झांक कर देखा जाए तो इसका निर्माण नागवंशी राजा द्वारा 7वीं शताब्दी से 10वीं शताब्दी तक कराया गया था. इसे एक व्यक्ति ने बनाया था और कहा जाता है कि वह भी अंत में पत्थर का हो गया था.