Holi 2023: भक्तों ने महाकाल धाम में मनाया होली का त्योहार, अबीर गुलाल से रंगे नजर आए महादेव
Mar 07, 2023, 11:03 AM IST
Holi In Ujjain Mahakal: उज्जैन (Ujjain)में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल (Mahakal)के धाम में होली पर्व की धूम आज सुबह भी होने वाली भस्मार्ती के दौरान दिखाई दी. आज सुबह कपाट खुलने के बाद भगवान को जल से स्नान करवाया गया, पंचाभिषेक हुआ इसके बाद महादेव और भक्तों ने पुजारियों के माध्यम से गुलाल से होली खेली. इसके अलावा महादेव का श्रृगांर अबीर और गुलाल से किया गया. इसके पहले 40 क्विंटल फूलो से महादेव का श्रृंगार किया गया था. बता दें कि होली के त्योहार को लेकर भक्तों में भारी उत्साह दिखना शुरू हो गया है.