Mathura Holi 2023: होली के रंग में रंगेगी कन्हैया की नगरी, मथुरा आए सैलानी खेलेंगे होली
Mar 03, 2023, 10:55 AM IST
मथुरा में आज होली का आयोजन होगा देश-विदेश से मथुरा आए सैलानी होली खेलेंगे, वहीं इस दौरान जमकर रंग गुलाल उड़ते हुए दिखेंगे. बता दें मथुरा वृन्दावन की होली पूरी दुनिया में अपने निराले रंगों के लिए प्रिय है जहां होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो..