Holi Video: होली पर अपने गांव पहुंचे CM विष्णु देव साय, गुलाल लगाकर मनाया त्योहार
Mar 25, 2024, 13:10 PM IST
Holi 2024: होली के त्योहार पर देश भर में रौनक है, इस मौके छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय जशपुर जिले में अपने गांव में पहुंचे. यहां पर उन्होंने कुल देवी की पूजा की और होली खेली. साथ ही साथ एक- दूसरे को बधाई भी दी.