Holi Bhai Dooj पर CM मोहन ने बताया- मोदी ने ऐसा क्या किया जो महिला होकर भी इंदिरा गांधी नहीं कर पाईं
Holi Bhai Dooj: होली भाई दूज की बधाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव कि आज भाई दूज है. देश के कई हिस्सों में आज भाई दूज मनाया जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लाने का वादा किया है.उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतने लंबे समय तक कांग्रेस ने शासन किया. उनकी पीएम इंदिरा गांधी रही हैं लेकिन वो भी इस फैसले से दूर रही हैं. हमें खुशी है कि मोदी जी ने यह उदारतापूर्ण फैसला लिया है. मुझे उम्मीद है कि लोग उनके इस फैसले की सराहना करेंगे और स्वागत करेंगे. यह देश की बहनों के प्रति भाजपा के समर्पण को दर्शाता है.