Holi Viral Video: पानी में भीगकर पीली साड़ी में लड़की ने दिखाई नशीली अदाएं, वीडियो हुआ वायरल
Mar 06, 2023, 01:35 AM IST
Holi Viral Video: सोशल मीडिया (social media) पर लड़की (desi girl) का समुद्र के सामने डांस वीडियो खूब (dance viral video) वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की 'टिप टिप बरसा पानी' (Tip Tip Barsa Paani song) पर बेहद ही कातिलाना अंदाज में डांस मूव्स (bold dance moves) करती हुई नजर आ रही है. यूजर्स लड़की के डांस वीडियो को बार-बार प्ले कर के देख रहे हैं. (trending dance viral video) लड़की की अदाएं यूजर्स को अपनी और खीच रही हैं. यूजर्स वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो. (watch this video)