Honey Singh Spotted: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रेपर एंड सिंगर Yo Yo Honey Singh, Casual लुक में आए नजर
Apr 13, 2023, 13:26 PM IST
Honey Singh Spotted: पंजाब के फेमस सिंगर और रेपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. एयरपोर्ट पर Casual लुक में काफी कूल लग रहे थे हनी सिंह. साथ ही उनके फैंस उन पर बेशुमार प्यार बरसा नजरआए. आप भी देखें ये वीडियो.