VIDEO: बैतूल में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 14 घायल , दिवाली मनाने कन्याकुमारी से आ रहे थे गांव
Betul Video: बैतूल परासिया स्टेट हाईवे पर आज सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए. इनमें से 12 मजदूरों की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. सभी मजदूर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के बाकुड और डुलारा गांव के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर काम के लिए कन्याकुमारी गए थे, जहां से दिवाली का त्योहार मनाने के लिए ये आज सुबह ट्रेन से लौटे थे. सभी मजदूर अपने गांव वापस जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में बैतूल से निकले थे. ट्रैक्टर में करीब 21 मजदूर बैठे थे. ट्रैक्टर जब बैतूल और रानीपुर रोड के बीच बंजारी माता घाट पर था तभी एक खतरनाक मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली समेत पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.