Horror Scene: अचानक हवा में तैरने लगी लड़की, ये डरावनी सीरियल का सीन नहीं सच है
Sep 24, 2022, 21:55 PM IST
Horror Scene girl swinging in air: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लड़की बिना किसी सपोर्ट के हवा में लटकी हुई है. उसने दोनों हाथों को फैलाया हुआ है और एड़ी के बल एक ही जगह पर खड़ी है. अब लड़की ने इस कारनामे को कैसे अंजाम दिया ये चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है और ये भी कहा जा रहा है कि यहां कुछ लोग अभी से हैलोवीन की तैयारियों में लगे हैं.