जब किसान का साथी बना घोड़ा, बैल के साथ जोत रहा खेत VIDEO
Jul 13, 2022, 11:47 AM IST
भारत में छोटे किसानों की माली हालत अच्छी नहीं है. कई तरह की परेशानियां झेलने के बाद भी देश का किसान आज भी डट कर खड़ा है. अक्सर यह बात सामने आती रहती है कि किसान अपनी फसल को उगाने या उसे बचाने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ करते हैं. अब संघर्ष से जूझते ऐसे ही एक किसान की तस्वीर सामने आई है. किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान घोड़े से हल चलाकर खेत की जुताई करता दिख रहा है. घोड़े से हल की खिंचाई और खेत की जुताई के इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर किसान के संघर्ष की कहानी सामने आई. Video