Viral Video: Handicapped सख्स की घोड़े ने इस तरीके से की मदद, देखते रह गए लोग, Watch Video
May 15, 2023, 16:44 PM IST
Horse Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विकलांग व्यक्ति अपने साइकिल से गिर जाता है, और फिर वापस उठ नहीं पाता, ये देखकर वहां मौजूद उसका घोड़ा उसके पास आता है और पहले उसके कपड़े खींचकर उसे उठाता है. उसके बाद घोड़ा जमीन पर लेट जाता है, जिससे वह व्यक्ति उस घोड़े पर आसानी से सवार हो जाता है. इसके बाद घोड़ा उस शख्स को लेकर उठ जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को उस घोड़े पर काफी प्यार आ रहा है, लोग इसे जानवर और इंसान के प्यार की एक अनुठी कहानी बता रहे हैं. इस वीडियो को लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया है. देखें वीडियो