पंगा पड़ गया महंगा! video देखकर आपको भी मिलेगी सीख
Aug 06, 2022, 20:32 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक इंस्ट्रक्टर घोड़े को कंट्रोल करता दिख रहा है लेकिन घोड़ा थोड़ा अड़ियल किस्म का था तो वह इंस्ट्रक्टर के काबू में नहीं आ रहा था. इस पर गुस्साए इंस्ट्रक्टर ने घोड़े के पेट में लात मार दी. घोड़ा भी कहां कम था उसने भी तुरंत पलटवार किया और एक जोरदार दुलत्ती इंस्ट्रक्टर के पेट में जड़ दी. जिसके बाद इंस्ट्रक्टर पेट पकड़कर बैठा नजर आया.