VIDEO: मैदान में घोड़ों के बीच हो गई कुश्ती, ऐसी उठापटक देख पहलवान भी हैरान रह जाएंगे!
Animal Video: घोड़ों को हवा की तरह की दौड़ते तो देखा होगा लेकिन क्या कभी कुश्ती करते हुए देखा है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अस्तबल के मैदान में खड़े दो घोड़ों के बीच कुश्ती शुरू हो गई. मैदान कुश्ती की रिंग बन गई और दोनों घोड़ों के बीच उठापटक शुरू हो गई. इस दौरान एक घोड़े ने दूसरे घोड़े को ऐसा पटका की भाईसाब पहलवान भी देखकर हैरान रह जाएं... आप भी देखें ये वीडियो...