पटवारी ने किसान से कैसे ली रिश्वत, देखिए चालाकी से रिकॉर्ड किया गया ये VIDEO
May 08, 2023, 12:48 PM IST
सतना जिले में पटवारी का घूंस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मामला सतना जिले के कोटर तहसील के रजरवार गांव का है. जहां पर गांव के एक किसान के घर में मुखिया की मृत्यु होने के बाद जमीन का नामांतरण करने के एवज में 18 हजार की घूंस की मांग पटवारी रजवा बंसल द्वारा की गई. पटवारी ने पूर्व में 12 हजार किसान से ले रखे थे, और 2हजार लेते हुए कैमरे में कैद हुए,, बाकी की रकम किसान कर्ज लेकर 5 तारीख को पटवारी को देने का आश्वासन दे रहा है. वीडियो 27 अप्रैल का बताया जा रहा है. ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. video